RBI ने 2000 के नोटों पर लगाई रोक, ऐसे बदले जाएंगे नोट अभी देखे पूरी खबर

RBI ने 2000 के नोटों पर लगाई रोक –दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने 2016 की नोटबंदी के बाद जारी 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि, बाजार में मौजूद 2,000 के नोट फिलहाल चलन में रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है. आरबीआई ने कहा कि ये नोट 30 सितंबर तक चलन में रहेंगे।

यानी जिनके पास अभी 2,000 रुपए के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज कराने होंगे. आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018- 19 में ही 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई थी. नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 हजार रुपए का नोट चलन में आया था. नोटबंदी में 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद हो गए थे.

RBI ने 2000 के नोटों पर लगाई रोक

RBI ने 2000 के नोटों पर लगाई रोक Details

Article name RBI ने 2000 के नोटों पर लगाई रोक
Category news
Official website click here

 

ऐसे बदले जाएंगे नोट

20 हजार रुपए तक के नोट एक बार में बदले जाएंगे. अगर आपके पास 2,000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद रखें. पहले आप इसे बैंक में जाकर बदल सकते हैं. यानी 30 सितंबर तक आप अपने नजदीकी बैंकों में जाकर 2,000 को बदल सकेंगे. इसके बजाय आपको एक और वैध मुद्रा मिलेगी.

बैंक में नोट बदलने के लिए लगेगी विशेष विंडो

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, बैंकों में 2000 के नोट बदलने के लिए अलग से स्पेशल विंडो होंगी, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल सकेंगे. एक अनुमान के मुताबिक, मौजूदा समय में 3 लाख 62 हजार करोड़ 2,000 के नोट चलन में हैं. अब देखना होगा कि बैंक में कितने नोट वापस आते हैं.

Related post :-

Ullu Premium Account Free ID & Password 2023

Aadhaar Pan Link Status Check

Leave a Comment